Posts

Showing posts from July 23, 2018

GOOD MORNING - शुभ् शुभप्रभातम् with_ अजय ठाकुर

दिनांक 24/07/2018 भोपाल। थाने में सुनवाई नहीं होने की सूरत में अब आपको भटकने और परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप सीधे कंप्लेंट लेकर मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय से संपर्क कर सकते हैं। पीएचक्यू की एेसी 19 शाखाएं नागरिक सेवाएं देने सक्रिय हैं जहां आपको अपनी उलझन और मुसीबत का हल मिल जाएगा। इन सेवाओं के जरिए पुलिस प्रशासन किसानों के फंड ट्रांस्फर से लेकर आतांकियों को पकडऩे तक के संगीन मामलों में तत्काल एक्शन लेता है। जरुरत सिर्फ अपनी शिकायत से अफसरों को अवगत कराने की है। ये हैं पीएचक्यू की 19 स्पेशल ब्रांच डीजी डेस्क काम- जवानों की शिकायतें सुनना खासियत- पहली बार डीजीपी से आरक्षक की मुलाकात एक्शन- संबंधित आईजी या शाखा को निदान के निर्देश किसान कनेक्ट काम- मंडी में किसानों के खातों की निगरानी खासियत- फसल बीमा एवं समर्थन मूल्य फंड ट्रांसफर में जालसाजी रोकना एक्शन- धोखाधड़ी के मामलों में संबंधित थाना पुलिस के साथ दबिश वाहन पूछताछ डेस्क काम- सेकंड हेंड वाहनों की खरीदी ब्रिकी की निगरानी खासियत- पुराने वाहनों की खरीदी बिक्री से जुड़ी रिपोर्ट देना एक्शन- वाहन मालिकों के

तारावाड़ी - पेंसन के लिऐ धक्कौं से परेशान लोग

"-पैंशन के लिए धक्के खा रहे चलने-फिरने में असमर्थ बुर्जूग"- ..खाते में आ रही पैंशन, बैंकों में नही सुनते अधिकारी, तो कैसे निकलवाएं पैंशन कस्बा तरावड़ी के अधिकतर वार्डों के बुर्जूग पैंशन के लिए धक्के खाने पर मजबूर हैं। उन्हें पैंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। क्योंकि प्रत्येक वार्ड में कई बुर्जूग ऐसे भी हैं, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी पैंशन उनके बैंक खातों में आती है। लेकिन यह बुर्जूग बैंकों में अपनी पैंशन निकलवाने में असमर्थ हैं। क्योंकि यह बुर्जूग सही ढंग से चल फिर भी नही सकते। यदि बुर्जूग रिक्शे व किसी अन्य वाहन का सहारा लेेकर बैंकों तक पहुंच भी जाते हैं तो बैंकों में उनकी सुनने वाला कोई नही हैं, क्योंकि बैंक अधिकारियों के चहेतों के काम ही नही निपटते। फुट्टी तरावड़ी के रहने वाले बुर्जूग रामू, फुलवंती, शीला, अमरो समेत अन्य बुर्जूगों ने बताया कि जब वह पैंशन लेने के लिए बैंक जाते हैं तो बैंक कर्मचारी घंटो तक इंतजार करवाते हैं। इसके बाद वह सुनते ही नही। बाद में वह लंच टाईम कहकर उन्हें वापिस भेज देते हैं। काबिलेगौर है कि सरकार द्वारा बुर्जूगों की पैंशन खाते

MPGCL खंडवा की बड़ी लापरवाही

Image
* एमपीजीसीएल की घोर लापरवाही उजागर…मामला संत सिंगाजी पावर परियोजना दोगालियां का * * जिम्मेदार बेपरवाह अधिकारी कर रहे अपनी मनमानी * खंडवा।संत सिंगाजी पावर परियोजना दोगालिया में खुले रुप से बड़े हाईवोल्टेज वायर में महिला चरवाह करट से गंभीर रूप से घायल हो गई।वही उसकी बकरी की मौके पर मौत हो गई है ,जिससे कि गरीब महिला का परिवार सदमे मे है । उसकी मदद करने अभी तक परियोजना से कोई जवाबदार नहीं पहुंचा है।जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे वृद्ध महिला कुसुमबाई बकरी को चराने जंगल की ओर जा रही थी तभी बकरियां अचानक परियोजना दोगालिया के मेन गेट के बाहर एमपीपीजीसीएल के बने रहवासी कमरों के की और से गुजरने के दौरान खुले में हाईवोल्टेज के खुले वायरो तार से चिपक गई।जिससे कि बकरी की मौके पर मौत हो गई वह महिला बकरी को बचाने के चक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गई। जो अस्पताल में उपचाररत है। बताते हैं कि कई समय से यह करट के वायर खुले में पड़े हुए हैं पर ईस जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।जो की घोर लापरवाही को उजागर करता है।बताते हैं कि महिला उसका परिवार गरीब है वह जीवन यापन का जरिया की बक

with Director- AJAY THAKUR

Image
आजकीआवाज़ news network परिवार की और से शहिद सुपुत्र चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ति की सारे देशवासियो को अग्रिम शुभकामनाऐं , आऔ हम प्रर्थना करे की ऐसे वीर सुपुत्र मातृभुमि पर बार-बार जन्म लैं! आपका  अजय ठाकुर 7354463249