GOOD MORNING - शुभ् शुभप्रभातम् with_ अजय ठाकुर




दिनांक 24/07/2018

भोपाल। थाने में सुनवाई नहीं होने की सूरत में अब आपको भटकने और परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप सीधे कंप्लेंट लेकर मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय से संपर्क कर सकते हैं। पीएचक्यू की एेसी 19 शाखाएं नागरिक सेवाएं देने सक्रिय हैं जहां आपको अपनी उलझन और मुसीबत का हल मिल जाएगा। इन सेवाओं के जरिए पुलिस प्रशासन किसानों के फंड ट्रांस्फर से लेकर आतांकियों को पकडऩे तक के संगीन मामलों में तत्काल एक्शन लेता है। जरुरत सिर्फ अपनी शिकायत से अफसरों को अवगत कराने की है।

ये हैं पीएचक्यू की 19 स्पेशल ब्रांच
डीजी डेस्क
काम- जवानों की शिकायतें सुनना
खासियत- पहली बार डीजीपी से आरक्षक की मुलाकात
एक्शन- संबंधित आईजी या शाखा को निदान के निर्देश




किसान कनेक्ट
काम- मंडी में किसानों के खातों की निगरानी
खासियत- फसल बीमा एवं समर्थन मूल्य फंड ट्रांसफर में जालसाजी रोकना
एक्शन- धोखाधड़ी के मामलों में संबंधित थाना पुलिस के साथ दबिश

वाहन पूछताछ डेस्क
काम- सेकंड हेंड वाहनों की खरीदी ब्रिकी की निगरानी
खासियत- पुराने वाहनों की खरीदी बिक्री से जुड़ी रिपोर्ट देना
एक्शन- वाहन मालिकों के रिकॉर्ड एवं अपराध में वाहन की संलिप्तता पता लगाना







मानव अधिकार शिकायत
काम- लोगों की शिकायतें पुलिस के खिलाफ प्राप्त करना
खासियत- शिकायकर्ता का नाम गोपनीय एवं सूचना डाक से भेजना
एक्शन- स्पेशल सॉफ्टवेयर के जरिए एसपी, आईजी, डीजी तक मामले भेजना

कॉमन इंट्रीग्रेटेड एप
काम- प्रदेश के 1 हजार थानों से समन्वय
खासियत- एक ही सर्वर से कनेक्टिविटी, तत्काल सवालों के जवाब
एक्शन- प्रदेश के किसी भी थाने का मामला आने पर तत्पर प्रारंभिक पड़ताल



सीसीटीएनएस
काम- देश एवं प्रदेश में अपराधियों की पहचान
खासियत- 29 राज्यों की पुलिस से सीधा संपर्क
एक्शन- शिकायत आते ही आरोपी की पहचान स्थापित करना

डायल-100
काम- घटना स्थल पर जाकर पीडि़त का बचाव
खासियत- प्रदेश में 1 हजार वाहन, संसाधनों से लैस
एक्शन- फोन आते ही कॉलर आईडी, लोकेशन ट्रेस कर लेना

महिला अपराध
काम- घरेलू-कामकाजी महिलाओं को सुरक्षा देना
खासियत- प्रदेश भर की महिला पुलिस से सीधा संपर्क
एक्शन- शिकायत आने पर संबंधित महिला थाना प्रभारी से पूछताछ

एससीएसटी अपराध निवारण
काम- दलित एवं पिछड़ी जातियों का संरक्षण
खासियत- एससीएसटी प्रकरणों के लिए विशेष शाखा
एक्शन- शिकायकर्ता के लिए विशेष सुनवाई सत्र बुलाकर फैसले

सायबर सेल
काम- ऑन लाइन फ्रॉड की रोकथाम
खासियत- फोन पर धमकी, कॉलर आईडी ट्रेसिंग, गुम मोबाइल खोजना
एक्शन- लाखों रुपए के विशेष सॉफ्टवेयर की सहायता से जांच पड़ताल

एंटी टेरिरिस्ट स्क्वॉड
काम- आतंकियों की धरपकड़
खासियत- आर्मी सेल की तर्ज पर स्पेशल सेल एवं प्रशिक्षण
एक्शन- आईजी स्तर के निर्देशन में शिकायत एवं सूचना की पड़ताल-छापेमारी

कम्यूनिटी सोशल पुलिसिंग
काम- मोहल्ला समितियों का गठन
खासियत- समाज के बीच से ही वालेंटियर तैयार करना
एक्शन- समितियों के इनपुट पर बड़ी वारदातों का खुलासा करना

यातायात मार्गदर्शन
काम- ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त रखना
खासियत- स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स एवं ट्रेनिंग केंपस
एक्शन- यातायात वार्डन के साथ प्रायवेट ग्रुप को ट्रेनिंग देना

आपदा नियंत्रण
काम- संकटग्रस्त इलाकों में लोगों की सहायता
खासियत- खुद का बल एवं संसाधन, स्पेशल ट्रेनिंग
एक्शन- प्रदेश के किसी भी इलाके से सूचना आने पर तत्काल एक्शन

सतर्कता शाखा
काम- भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई
खासियत- गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल, धरपकड़
एक्शन- विभागों में गुप्तचर एवं आम शिकायतों से सूचना एकत्र करना

नारकोटिक्स विंग
काम- नशे के अवैध कारोबार को रोकना
खासियत- आम शिकायतों एवं थानों के प्रकरणों पर कार्रवाई
एक्शन- इंदौर मुख्यालय के निर्देशन पर किसी भी जिले में कार्रवाई

लोकायुक्त
काम- सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी रोकना
खासियत- छापे से पहले आरोपी की पूरी पड़ताल
एक्शन- स्पेशल कोर्ट की निगरानी में प्रकरण की जल्द सुनवाई-सजा

नक्सलाइट विंग
काम- नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रियता
खासियत- कोबरा-ब्लेक हॉक कमांडों से लैस
एक्शन- आदिवासियों की सूचना पर जंगलों में छापेमारी-

Comments

most populer

अजय रघुवंशी बने युवा कांग्रैश प्रदेश प्रवक्ता

अनंत कम्पयुटर ऐकेडमी हरदा...Frasher students functions