Posts

Showing posts from September 8, 2018

दक्षता प्राप्त शिक्षकों को मिलेगा सम्मान ,राज्य शिक्षा केन्द्र के हुऐ दिशा निर्देश

Image
राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला प्रभारी ने दक्षता उन्नयन कार्यक्रम की समीक्षा की| * 90% दक्षता प्राप्त करने वाली शालाओं के शिक्षकों का होगा सम्मान, कल दिनाँक 7 सितम्बर को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समस्त मॉनिटरिंग अमले यथा डाइट के अकादमिक सदस्य, एपीसी, जनशिक्षक, बीएसी, बीआर सी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के हरदा जिला प्रभारी अधिकारी आर के त्रिवेदी ने दक्षता उन्नयन कार्यक्रम, शाला सिद्धि, शिक्षक प्रशिक्षण हितग्राही मूलक योजना आदि की समीक्षा की। उन्होंने सभी को नियमित मॉनिटरिंग करने व इसकी शाला दर्पण के माध्यम से रिपोर्टिंग करने के निर्दर्श दिये। डॉ आर एस तिवारी ने बताया कि जिस शाला के 90 प्रतिशत बच्चे उच्चतम दक्षता प्राप्त करेंगे उनके शिक्षको का सम्मान किया जाएगासाथ ही इसतरह के स्कूलों के नाम वाल ऑफ फेम में प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित किए जाएंगे सभी जनशिक्षा केन्द्रों से इस तरह के दो स्कूल चिन्हित किये गए  प्रथम चरण में प्रत्येक ब्लॉक से 20 स्कूल लिए गए हैं साथ ही सभी को 4 स्कूल गुणवत्ता सुधार के लिए गोद दिए गए है इनकी मॉनिटरिंग के लिये जिला एव