MPGCL खंडवा की बड़ी लापरवाही


*एमपीजीसीएल की घोर लापरवाही उजागर…मामला संत सिंगाजी पावर परियोजना दोगालियां का*
*जिम्मेदार बेपरवाह अधिकारी कर रहे अपनी मनमानी*
खंडवा।संत सिंगाजी पावर परियोजना दोगालिया में खुले रुप से बड़े हाईवोल्टेज वायर में महिला चरवाह करट से गंभीर रूप से घायल हो गई।वही उसकी बकरी की मौके पर मौत हो गई है ,जिससे कि गरीब महिला का परिवार सदमे मे है । उसकी मदद करने अभी तक परियोजना से कोई जवाबदार नहीं पहुंचा है।जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे वृद्ध महिला कुसुमबाई बकरी को चराने जंगल की ओर जा रही थी तभी बकरियां अचानक परियोजना दोगालिया के मेन गेट के बाहर एमपीपीजीसीएल के बने रहवासी कमरों के की और से गुजरने के दौरान खुले में हाईवोल्टेज के खुले वायरो तार से चिपक गई।जिससे कि बकरी की मौके पर मौत हो गई वह महिला बकरी को बचाने के चक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गई। जो अस्पताल में उपचाररत है। बताते हैं कि कई समय से यह करट के वायर खुले में पड़े हुए हैं पर ईस जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।जो की घोर लापरवाही को उजागर करता है।बताते हैं कि महिला उसका परिवार गरीब है वह जीवन यापन का जरिया की बकरियां ही है।पर विडंबना है कि नैतिकता मानवता के देखते इस गरीब परिवार की मदद करने अभी तक एमपीजीसीएल के अधिकारी नही आये है।वह अपनी बकरी को लेकर परियोजना दोगालिया के मेन गेट पर मदद की राह देख रहा है।पूरे मामले की शिकायत की परियोजना दोगालिया के वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस ,तहसीलदार, एसडीएम, को पीड़ित परिवार ने दोषियों अघिकारी पर कड़ी कार्रवाई कर, व राहत राशि दिलाने की मांग की है।

Comments

most populer

अजय रघुवंशी बने युवा कांग्रैश प्रदेश प्रवक्ता

अनंत कम्पयुटर ऐकेडमी हरदा...Frasher students functions