दक्षता प्राप्त शिक्षकों को मिलेगा सम्मान ,राज्य शिक्षा केन्द्र के हुऐ दिशा निर्देश

राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला प्रभारी ने दक्षता उन्नयन कार्यक्रम की समीक्षा की|

*90% दक्षता प्राप्त करने वाली शालाओं के शिक्षकों का होगा सम्मान,
कल दिनाँक 7 सितम्बर को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समस्त मॉनिटरिंग अमले यथा डाइट के अकादमिक सदस्य, एपीसी, जनशिक्षक, बीएसी, बीआर सी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के हरदा जिला प्रभारी अधिकारी आर के त्रिवेदी ने दक्षता उन्नयन कार्यक्रम, शाला सिद्धि, शिक्षक प्रशिक्षण हितग्राही मूलक योजना आदि की समीक्षा की। उन्होंने सभी को नियमित मॉनिटरिंग करने व इसकी शाला दर्पण के माध्यम से रिपोर्टिंग करने के निर्दर्श दिये।
डॉ आर एस तिवारी ने बताया कि जिस शाला के 90 प्रतिशत बच्चे उच्चतम दक्षता प्राप्त करेंगे उनके शिक्षको का सम्मान किया जाएगासाथ ही इसतरह के स्कूलों के नाम वाल ऑफ फेम में प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित किए जाएंगे सभी जनशिक्षा केन्द्रों से इस तरह के दो स्कूल चिन्हित किये गए  प्रथम चरण में प्रत्येक ब्लॉक से 20 स्कूल लिए गए हैं साथ ही सभी को 4 स्कूल गुणवत्ता सुधार के लिए गोद दिए गए है इनकी मॉनिटरिंग के लिये जिला एवं ब्लॉक से टीम गठित की गई है स्कूलो की मॉनिटरिंग कर सुधार की कार्यवाही  की जाएगी शाला में बच्चों एवं शिक्षको की उपस्थिति की भी प्रति सप्ताह समीक्षा की जावेगी
एपीसी विवेक शर्मा ने कहा कि दक्षता उन्नयन कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षक प्रति पखवाड़े बच्चो की दक्षता का आंकलन करे और प्रगति को रिकार्ड कर आवश्यक सुधार की कार्यवाही करें।
शाला सिद्धि के तहत चैंपियन शालाओ के आंकलन की प्रतिपुष्टि एवं मॉनिटरिंग के बारे में सभी को बताया।
इस बैठक में डाइट प्राचार्य एम के गुप्ता, एपीसी एस एन भाटी सहित सभी बीआरसीसी उपस्थित थे।






रिपोर्टर- अमित बिल्रेलौ टिमरनी


Get60% off

<script type="text/javascript" language="javascript">
      var aax_size='300x600';
      var aax_pubname = 'aajkiaawajnew-21';
      var aax_src='302';
    </script>

    <script type="text/javascript" language="javascript" src="http://c.amazon-adsystem.com/aax2/assoc.js"></script>

Comments

most populer

अजय रघुवंशी बने युवा कांग्रैश प्रदेश प्रवक्ता

अनंत कम्पयुटर ऐकेडमी हरदा...Frasher students functions