कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन



  • अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन


सिराली - तहसील में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सिराली के माध्यम से दिया
इन ज्ञापन में SC ST हक अधिकार एवं रिक्त पद जो काफी लंबे समय से भरे नहीं गए हैं और जो कानून एवं संविधान में हक अधिकार दिए गए हैं उनके अधिकारों को यथावत बनाए रखने और उन्हें प्राप्त करने के लिए दिया ज्ञापन सिराली तहसील में दिया गया | 





Comments

most populer

अनंत कम्पयुटर ऐकेडमी हरदा...Frasher students functions

इटारसी - भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन